About Me

My photo
Delhi , Sasaram, India
A young doctor finished MBBS... now trying 4 MS ORTHOPEDICS a shy person... love making new friends... a movie buff n gadget freak... my nokia n82 rockzzz any problem with ur cellphone contact me i can handle it for sure... my orkut profile http://www.orkut.co.in/Main#Profile.aspx?uid=7229532491132778530

Saturday, March 14, 2009

पलकों पे आँसू

पलकों पे आँसू को सजाया न जा सकाउस को भी दिल का हाल बताया न जा सकाज़ख्मों से चूर चूर था यह दिल मेराएक ज़ख़्म भी उस को दिखाया न जा सकाजब तेरी याद आयी तो कोशिश के बा वजूदआँखों मैं आँसू को छुपाया न जा सकाकुछ लोग ज़िन्दगी मैं ऐसे भी आये हैंजिन को किसी भी लम्हे भुलायेया न जा सकाबस इस ख़्याल से कहीं उस को दुःख न होहम से तो हाल -ए -गम भी सुनाया न जा सकारुला कर हमे ,वोह खुश रह पाएँगेसाथ मैं नहीं तो, मेरे जाने के बाद मुस्कुरएंगेदुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देनाहम तो सह गाये , वोह टूट कर बिखर जाएँगउसको चाहा तो भी इकरार करना ना आया..कट गयी उम्र हमें प्यार करना ना आया..उसने माँगा भी अगर कुछ तो जुदाई मांगी ..और एक हम थे की हमें इनकार करना ना आया

No comments: