About Me

My photo
Delhi , Sasaram, India
A young doctor finished MBBS... now trying 4 MS ORTHOPEDICS a shy person... love making new friends... a movie buff n gadget freak... my nokia n82 rockzzz any problem with ur cellphone contact me i can handle it for sure... my orkut profile http://www.orkut.co.in/Main#Profile.aspx?uid=7229532491132778530

Wednesday, March 21, 2012

kavita by a doctor

है बाहर फैला कोलाहल
करते है लोग करूण रूंदन
कोइ खुशी मनाता हुआ दिखे
कोइ प्रेम प्रसंग मे पिटा मिले
झूमे मस्ती मे मगन मगन
हो या फिर दृवित नयन नयन
कोई मात नही कोई पितृ नही
कोई भ्रात नही कोई सखा नही
ना संग मेरे कोई रहता
ना तंग मुझे कोई करता
मुझको नही रत्ती भर भी गम
ना कोई फिक्र ना कोई शरम
मेरा मन अब ना चाहे खेल
ना कोई मेल या कोई
मुझको मेरी पुस्तक प्यारी
मुझको मेरी अस्ति प्यारी
बस दे दो मुझको मेरे मरीज
उनकी पूरा मम दुखकारी
मै सीखू कैसे जो गुरू करे
उनसा बनने को बस हृदय करे
कैसे मै हरे लू जग के दुख को
कैसे सर्वोत्म शल्य करू
कैसे इतना सारा ग्यान को मै
अपने अंत:करण करू
मुझको भी लुभाया करती थी
जो सभी लोगों को है हर्षाती
पर अब मन जाने क्यू ना लगे
क्यू मै जग से यू विरक्त हुआ
बस क्यू अब हर व्यक्ति मे मुझको बैठा
कोई रोग दिखे
और क्यू अब निदान उसका करने
अब मन मेरा यू व्यग्र रहे